Modi in comparison to other World Leaders

Analyst
By -
0
नरेंद्र मोदी अकेले मैदान में टिके हैं। 
बाक़ी बामपंथ समर्थित क़बीलाई आतंक के भय से उदित हुए एक एक सितारे विश्व पटल से ग़ायब हो रहे हैं। कल बोरिस जानसन के इस्तीफ़े और आज शिंज़ो आबे पर हमले के बाद मैदान साफ़ हो गया।
अमेरिका में पहले से ही ट्रम्प को हटाकर बामपंथियों ने एक कठपुतली बैठा रखा है। 
रुस में पुतिन का जो वैश्विक उभार था, वह रुस यूक्रेन युद्ध के बाद बिलकुल अलग थलग पड़ चुका है। 
नरेंद्र मोदी मायावी चरित्र के व्यक्ति है। 
उनमें वह सारे गुण हैं जो ट्रम्प में हैं और उन सारे दोषों से दूर हैं जो ट्रम्प के हार का कारण बना।
उनमें वह सारे गुण हैं जो पुतिन में हैं और उन सारे दोषों से दूर हैं जो पुतिन को युद्ध में घसीट कर के गया।
उनमें वह सारे गुण हैं जो बोरिस जानसन में हैं और उन सारे दोषों से दूर हैं जो जानसन को इस्तीफ़ा देने के लिए मजबूर किया।
नरेंद्र मोदी को ट्रम्प की ही तरह स्पष्ट पता है की दुनिया इस्लामिक आतंकवाद से परेशान है। इसका कारण अपने मुख्यमंत्री रहते कई बार भाषणों मे स्पष्टता से बता चुके हैं। लेकिन वह ट्रम्प की भाँति ऐसे बयानबाज़ी से कोसो दूर हैं जिससे वह मज़ाक़ का पात्र बन जाय।
नरेंद्र मोदी पुतिन की भाँति ही सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर अटल है और उसके लिए लगातार प्रयास जारी है, चाहे वह तकनीक का मसला हो, मनोबल का हो अथवा सेना में आमूलचूल बदलाव का। लेकिन वह पुतिन की भाँति धमकाकर अपनी सीमा सुरक्षा की निती नहीं चला रहे, फ़िलहाल पाकिस्तान के अतिरिक्त सभी छोटे बड़े देशों के साथ सीमा सुरक्षा का उनका तरीक़ा है सहयोग और निर्भरता बनाना।
बोरिस जानसन की तरह वह अपने अर्थ व्यवस्था को कैसे मज़बूत करना है उस पर नरेंद्र मोदी कार्य कर रहे हैं पर तमाम तरह के स्कैंडल से मोदी नितांत दूर हैं। 
मोदी सत और रज गुण के ग़ज़ब के मिश्रण हैं। 
व्यक्तिगत जीवन में नितांत सत गुण से युक्त जबकि राजनीतिक एवं राष्ट्रीय जीवन में पूर्ण रूप से रज गुण से भरे हुए। 
इस कारण उनमें रजगुण से उत्पन्न विकृतियों को उनका सतगुण रोक लेता है और सद्गुण विकृतियों को उनका रज गुण रोक लेता है। 
कल ब्रिटेन और आज जापान की घटना के बाद तमाम राष्ट्रवादी सशंकित हो रहे हैं। मुझे नहीं लगता की हम लोगों को किसी प्रकार की अंदरूनी चिंता की आवश्यकता है। मोदी का मायावी चरित्र किसी भी स्थिति से निबटने के लिए बिलकुल तैयार है। 
मोदी व्यक्तिगत जीवन में अहंकारविहीन, समदर्शी संत और राजनीतिक जीवन में गर्वीले, दुश्मन और लक्ष्य को कभी न भूलने वाले, बेहद चालाक राजनीतिज्ञ हैं।
निश्चिंत रहें॥

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)